नीदरलैंड के विदेश मंत्री सिग्रिड काग ने निकासी अफरातफरी को लेकर पद से दिया इस्तीफा

By: Pinki Fri, 17 Sept 2021 10:12:35

नीदरलैंड के विदेश मंत्री सिग्रिड काग ने निकासी अफरातफरी को लेकर पद से दिया इस्तीफा

नीदरलैंड (Netherlands) के विदेश मंत्री सिग्रिड काग (Sigrid Kaag) ने अफगानिस्तान से स्थानीय दूतावास के कर्मचारियों को निकालने में अपनी भूमिका को लेकर इस्तीफा दे दिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, काग ने गुरुवार को संसद के बहुमत से उनके खिलाफ अस्वीकृति प्रस्ताव पारित होने के बाद अपने फैसले की घोषणा की।

काग ने कहा, 'सदन जज करता है कि कैबिनेट ने गैर-जिम्मेदाराना तरीके से काम किया है। हालांकि मैं अपनी प्रतिबद्धता पर कायम हूं, मैं इस फैसले के परिणामों को केवल अंतिम जिम्मेदारी वाले मंत्री के रूप में स्वीकार कर सकती हूं।'

संसद ने काग को अफगानिस्तान में संसद और दूतावास के कर्मचारियों से संकेत नहीं लेने के लिए जिम्मेदार ठहराया कि एक आपातकालीन स्थिति आने वाली है। सभी को समय पर निकाला नहीं जा सका और स्थानीय दूतावास के कर्मचारी संसद के बहुमत के अनुसार गंभीर खतरे के कारण भाग गए।

संसद को देर से और अधूरी जानकारी देने को लेकर भी काफी नाराजगी थी। आधिकारिक तौर पर, एक मंत्री को अस्वीकृति के प्रस्ताव के बाद इस्तीफा देने की आवश्यकता नहीं होती है। रक्षा मंत्री आंक बिजलेवल के खिलाफ अस्वीकृति प्रस्ताव को भी बहुमत मिला। लेकिन बिजलेवल्ड ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह वोट की परवाह किए बिना रक्षा मंत्री के रूप में बनी रहेंगी, यह देखते हुए कि मेरी प्राथमिकता अभी उन सभी को सुरक्षित करना है जो अब भी अफगानिस्तान में हैं।

(आईएएनएस)

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com